Posted by Chhotu Kumar , Posted 1371 days ago

मोबाइल में Airplane Mode का Option क्यू दिया हुआ हैं। कोई समझायेगा

Answer:
Answer By : Amit Kumar


एयरप्लेन मोड मोबाइल का एक सेटिंग्स (Settings) है या फिर कहे एक फीचर है जो आपके मोबाइल में ट्रांसमिशन सिग्नल (Transmission Signal) को बुरी तरह बंद करदेता है आसन भासा में कहे तो एयरोप्लेन मोड को ओन करने के बाद आपके मोबाइल में न तो किसी का फ़ोन यानि कॉल आ पायेगा और न ही आप किसी को फ़ोन कर पाएंगे इस आप्शन को इनेबल (Enable) करने के बाद आपके मोबाइल में सेलुलर नेटवर्क (Cellular Network) , वाईफाई (Wifi) , ब्लूटूथ (Bluetooth) अपने आप ही बंद हो जाता है अगर ये  आप्शन ओन है आप चाहे तो एयरोप्लेन मोड (Airplane mode) में ये सारे आप्शन बंद होने पर खुद से मोबाइल की सेटिंग में जाके दुबारा ओन कर सकते है इन्हें इस्तेमाल कर सकते है

एयरप्लेन मोड को सिर्फ एक नाम से ही नहीं बल्कि और नामो से भी जाना जाता है जैसे की फ्लाइट मोड (Flight Mode) , ऑफलाइन मोड (Offline Mode) और स्टैंडअलोन मोड (Standalone Mode) तो कुछ फ़ोन में एयरप्लेन मोड लिखा होता तो कुछ फ़ोन में फ्लाइट मोड लिखा होता है सभी का काम एक ही है हर मोबाइल (Mobile) या लैपटॉप (Laptop) सिस्टम में , इस मोड के इस्तेमाल करने के बड़ा फायदा है की ये मोड आपके मोबाइल की बैटरी  को बचाता है यानि अगर आपके मोबाइल में बैटरी लो है और जल्दी ख़तम हो रही है ताप फ्लाइट मोड को ओन (On) यानि एक्टिवेट कर सकते है जिससे आपकी बैटरी जल्दी ख़तम नहीं होगी अब सवाल उठता है की आखिर में एयरोप्लेन में यानि हवाई जहाज में फ़ोन को स्विच ऑफ (Switch Off) यानि बंद करने के लिए क्यों कहा जाता है क्या कारण है क्या होगा अगर हम एयरोप्लेन में फ़ोन को स्विच ऑफ नहीं करते है तो.

तो इसका सारा कनेक्शन हमारे मोबाइल फ़ोन के नेटवर्क से जब भी कही पर जाते है तो हमारे मोबाइल के आस पास के  मोबाइल नेटवर्क टावर (Mobile Network Tower) से कम्यूनिकेट करने की कोसिस करता है ताकि आपके मोबाइल में 24 घंटे मोबाइल नेटवर्क मिल सके और आपको नेटवर्क प्रॉब्लम न हो आप बिना रुकावट के मोबाइल से कॉल कर सके किसी को भी.

लेकिन अगर आप ऐसे जगह जाते हो जहा आस पास मोबाइल टावर न हो तो ऐसे में आपका मोबाइल अपने सिग्नल बोस्ट (Signal Boost) करता है ताकि आस पास के नेटवर्क से कम्यूनिकेट कर सके और आपके मोबाइल में थोडा बहोत नेटवर्क आ सके सेम इसी तरह जब आप एयरोप्लेन (Aeroplane) में सफ़र करते है तो ऊपर आसमान में नेटवर्क मिलना थोडा मुस्किल हो जाता है जिसकी वजह मोबाइल नेटवर्क सिग्नल को बूस्ट करता है जिसमे ट्रांसमिशन सिंगल का इस्तेमाल होता है

Upvote(0)   Downvote   Comment   View(1942)
Answer By : Ashish Kumar


अगर आपके पास स्‍मार्ट फोन है तो आपने एयरप्लेन मोड (airplane mode) या फ्लाइट मोड (flight mode) का बटन जरूर देखा होगा। बहुत से लोगों ने नाम से ही अंदाजा लगा लिया होगा कि इस एयरप्लेन मोड (airplane mode) या फ्लाइट मोड (flight mode) का यूज विमान याञा के दौरान किया जाता है, लेकिन क्‍यों ? जब आप आमतौर पर जब हम एयरप्लेन मोड (airplane mode)  को यूज करते हैं तो मोबाइल का नेटवर्क काम करना बंद कर देता है, तो क्‍या हवाई जहाज में एयरप्लेन मोड (airplane mode) लगाने पर यह मोबाइल नेटवर्क काम करने लगता है या उसका अलग कोई मतलब है ? हवाईयाञा के दौरान मोबाइल को एयरप्लेन मोड लगाने पर मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह से बंद हो जाते हैं, लेकिन आप फोन से अन्य काम ले सकते हैं जैसे म्यूजिक सुनना, गेम्‍स खेलना आदि और हवाई सफर बिना किसी परेशानी और बोरियत के पूरा हो जाता है। 

Upvote(-1)   Downvote   Comment   View(1939)
Related Question
Google क्या है और ये काम क्या करता और कैसे करता हैं

आखिर क्यों इमरान खान शिमला समझौता जैसे महत्त्वपूर्ण अनुबंध को तोड़ने की बात कर रही है

UPS का Full from क्या होगा

कंप्यूटर क्या हैं

Browser Windows पांच मुख्य भाग होते है

मोबाइल का आविष्कार किसने किया था और कब किया था

मोटर साइकिल में ABC का क्या मतलब हैं

कोई भी गाड़ी में CC का क्या मतलब होता है

चप्पल या लुंगी पहन कर वाहन चलाने पर चालान क्यों नहीं कटेगा

Mobile Network क्या है और ये काम कैसे करता है

पानी किस तरह से और कब कब पीना चाहिए

मोबाइल के उपयोग से मनुस्य के जीवन में क्या क्या प्रभाव पर सकता है

2019 में विश्व चैंपियनशिप बैडमिंटन में खिताब जीतने वाली प्रथम महिला कौन बनी

इंटरनेट कैसे शुरू करे |

sound speaker के पीछे magnate क्यों लगा होता है और ये काम कैसे करता हैं

जब हम इंटरनेट पर डाटा खरीदते हैं तो हम ये जानना चाहते हैं की ये Data / MB बनता कैसे हैं

मुंगेर के बीडीओ ने छत से कूदकर अपनी जान क्यों गवाई

बिहार से दूर हो रही है गरीबी लेकिन रफ्तार बहुत धीमी क्यों है

LTE और VoLTE क्या है और कैसे काम करता है

Question you may like
5G क्या है और इसका फुल नाम बताओ

वनों का प्रबंधन क्या क्या है

एक किलो वाट कितने वाट के बराबर होता है

पेट्रोलियम का निर्माण कैसे होता है

जैब प्रक्रम क्या है

आपके घर के आस-पास किस तरह के घर पाए जाते है

Earning money in the Internet is easy if you use Robot. https://fqxtzbiyr.com/14?r=35846

लोग गाँव छोड़कर शहर क्यों आ गए है ? इसका कारण बताओं

अंतराष्ट्रीय राजनीति में शक्ति संतुलन क्या है

अपने मित्र के पास एक पत्र लिखें जिसमे विधालय में आयोजित की गई विज्ञानं-प्रदर्शनी का वर्णन हो

हम सभी के लिए पौधा किस प्रकार उपयोगी होता है

1931 का भारतीय समाचारपत्र अधिनियम क्या था

गीगाबाइट किसे कहते है

निबंधकार मनुष्य के नाखून की ओर देखकर कभी-कभी निराश क्यों हो जाता है

मनुष्य में होनेवाले सामान्य लैंगिक संचारित रोगों के नाम लिखें आणविक जातिवृत क्या है

उच्चावच-प्रदर्शन की प्रमुख विधियों का उल्लेख कीजिए

भारतीय लोकतंत्र के कुशल संचालन में आर्थिक विषमता या असमानता किस प्रकार बाधा पहुँचाती है

ओम का नियम किसे कहते है

Except ye turn,and become as little children,ye shall in no wise enter into the kingdom of heaven

मछली का वह कौन सा भाग कोमल होता है