Posted by Ab Roy Roy , Posted 1371 days ago

5g क्या है और इसका फुल नाम बताओ

Answer:
Answer By : Sumit Kumar


5G का Full Form है Fifth Generation. होता है
5G की मुख्य development विश्व के इन चार देशों में सबसे ज्यादा है वो हैं United States, Japan, South Korea और China. हैं. माना जा रहा है की Network operators 2030 तक लगभग करोड़ों billions dollars 5G के सन्धर्व में खर्च करने वाले हैं. Tech company Technology Business Research Inc., का कहना है की ये बात अभी तक भी साफ़ नहीं है की ये 5G services किस प्रकार से अपने investment का return generate करेंगे. ये उम्मीद है की नए companies और Startup जो की 5G के Evolving technology का इस्तमाल करना चाहते हैं वो इन operators के revenue का ख्याल रख सकते हैं.

आप सोच रहे होंगे के 5G मोबाइल भारत में  कब लॉंच होगा? हमारे  सरकार ने 5G स्पेक्ट्रम के लिए ऑक्शन की तैयारी शुरू कर दी है. सरकार ने ट्राई से कहा है कि 3400 से 3600 MHz बैंड्स की नीलामी के लिए शुरुआती दाम सुझाए. ट्राई ने इसपर काम शुरू कर दिया है. डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम जल्द ही इस संबंध में एक पॉलिसी भी ला सकता है.  भारत में 5G जैसी फास्ट वायरेलस टेक्नॉलजी लाने से पहले डेटा होस्टिंग और क्लाउड सर्विसेज के लिए रेग्युलेटरी कंडिशंस में बदलाव लाया जाना चाहिए.

Upvote(0)   Downvote   Comment   View(1302)
Related Question
Google क्या है और ये काम क्या करता और कैसे करता हैं

आक्सीजन गैस बनाने की विधि का वर्णन करें तथा इसके गुणों का वर्णन करें

कंप्यूटर क्या हैं

इंटरनेट कैसे काम करता है और इसका आविष्कार किसने किया

मोबाइल का आविष्कार किसने किया था और कब किया था

मोटर साइकिल में ABC का क्या मतलब हैं

ब्राउनी का नियम किसे कहा जाता है |

कोई भी गाड़ी में CC का क्या मतलब होता है

मोबाइल में Airplane mode का Option क्यू दिया हुआ हैं। कोई समझायेगा

टिण्डल प्रभाव (tyndall effect) किसे कहते है

वनों में कुछ भी व्यर्थ नहीं होता है क्यों

Science क्या है, कोई आसान तरीका में समझायेगा

तेज हवाएँ उस क्षेत्र की वायुदाब कम कर देती है ? कैसे

पोषी स्तर क्या है, एक आहार श्रृंखला का उदाहरण देते हुए, जिनमे विभिन्य पोषी स्तर के क्या नाम है

मौसम और जलवायु में से किस में तेजी से परिवर्तन होता है

कांच कितने प्रकार के होता है एवं क्या क्या उपयोग होता है

जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट मे कौन सा रैंकिंग पर है

जब हम इंटरनेट पर डाटा खरीदते हैं तो हम ये जानना चाहते हैं की ये Data / MB बनता कैसे हैं

GST. का फुल फॉर्म क्या है

किसी व्यक्ति का द्रव्यमान चंद्रमा की अपेक्षा पृथ्वी पर कितना गुना होता है?

Question you may like
बहादुर को अपने घर से पलायन और शहर में नौकरी करने क्यों जाना पड़ा

अम्बेदकर की दृष्टि में जातिप्रथा आर्थिक पहलु से ही हानिकारक है, कैसे

साम्य के कितने प्रकार है

गुरुत्वीय त्वरण के मान में किन-किन कारणों से परिवर्तन हो सकता है

123456

सकल घरेलू उत्पाद से आप क्या समझते है।

प्रेम -आयनि श्री राधिका करील के कुंजन ऊपर वारौं कविता के लेखक का परिचय क्या है

ऐबसिसिक एसिड और एथिलीन क्या है

ठिठुरता हुआ गणतंत्र' शीर्षक व्यंग्य-रचना का सारांश प्रस्तुत कीजिए

Who is the CEO of inquiryhere.com

हड़प्पा या सिंधुघाटी की सभ्यता के नष्ट होने के प्रमुख कारणों का परीक्षण कीजिए

भारतीय संस्कृति की पहचान अनेकता में एकता है | कैसे

उदारीकरण, निजीकरण एवं वैश्वीकरण क्या है ? भारतीय अर्थव्यवस्था पर वैश्वीकरण के प्रभावों की चर्चा करें

हड़प्पा सभ्यता के पतन होने का मुख्य कारण क्या है

मोबाइल फोन के दुरूपयोग पर दो छात्रों का संवाद लिखिए

नंजम्मा का चरित्र-चित्रण कीजिए

निर्झर में गति है, यौवन है। ....... यौवन से मदमाता

जैव विकाश तथा वर्गीकरण का अध्ययन क्षेत्र किस प्रकार परस्पर सम्बंधित है

पौधों के मूल रोम द्वारा जल के अवशोषण में किस क्रिया का उपयोग होता है

स्थान एवं जलवायु के अनुसार पोशाक क्या है