Posted by Mithlesh Kumar , Posted 1287 days ago

परिवार में अतिसार से ग्रस्त रोगी के लिए सामान्य आहार क्या है

Answer:
Answer By : Mithlesh Kumar


Diarrhea (अतिसार)

 

 

पहले चरण में रोगी में निर्जलीकरण को रोकने के लिए तथा जल एलेक्ट्रोलाइट संतुलन बनाए रखने के लिए आहार में पानी और अधिक-से -अधिक तरल पदार्थों का प्रयोग करना चाहिए | विशेषकर बच्चों में अतिसार होने पर जल आपूर्ति करना अत्यंत आवश्यक है |
(क)-छोटे बच्चों को माता का ही दूध ही पिलाना चाहिए |
(ख)-रोगी के शरीर में पानी और नमक की कमी को पूरा करने के लिए जीवन रक्षक घोल (O.R.S) बनाकर थोड़े-थोड़े समय पश्चात् देते रहना चाहिए |
(ग)-रोगी को भरपूर मात्रा में तरल पदार्थ जैसे -नारियल का पानी, चावल का पानी, फाटे हुए दूध का पानी, शर्बत, शिकंजी, लस्सी, छाछ आदि देते रहना चाहिए |

 

दूसरे चरण में रोगी को नरम आहार दिया जाता है और उसके लिए निम्न आहार पदार्थ शामिल किया जा सकता है |
(क)-नरम हुआ चावल, दूध या दही, नरम उबला हुआ अंडा, कस्टर्ड, नरम रेशे और बीज रहित फल या फलों का रस, क्रीम रहित दूध से बने  पदार्थ, उबली हुई या हलकी पकाई हुई सब्जियां -जैसे -आलू, गाजर, सीताफल आदि का सेवन करने के लिए देना चाहिए |


अतिसार रोग में किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए |
हरी पत्तेदार सब्जियों, मोठे छिलके और बीजों वाले फल, तले हुए आहार, मिर्च मसाले और चटनी -आचार , अधिक चिकनाई वाली पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए

रोगी की स्थिति को सुधरने के कम-से-कम 48 घंटे के बाद ही उपरोक्त पदार्थ रोगी को आहार में सम्मिलित करना चाहिए |

Upvote(0)   Downvote   Comment   View(840)
Related Question
जीवों में पोषण की आवश्यकता क्यों होती है

रामु किसी घर को 26 दिनों में बनाता है और रमेश उसी घर को 29 दिनों में बनाता है, दोनों मिलकर काम करना चालू किया, लेकिन किसी कारण रामु 6 दिन बाद काम छोड़कर चला जाता है तो रमेश उस काम को कितनो दिनों में पूरा करेगा

दीपक किसी खेत को 16 दिन में खुदाई करता है और मनीष उसी खेत को 18 दिन में खुदाई करने में लगाता है दोनों मिल के काम करना चालू किया तो उस काम को कितना दिन में कर लेगा

जाति-प्रथा मिटाने के लिए किन-किन लोगों ने प्रयास किया

परिवेशीय वातावरण जाति-प्रथा के भेदभाव को मिटाने में सहायक है

बालक और बालिकाओं में फर्क लोग क्यों मानते है

सामाजिकता को प्रभावित करने वाले तत्वों का वर्णन करें

स्वतंत्र देश को सेना की आवश्यकता क्यों होती है

सुरेश की उम्र किरण की उम्र से दोगुनी है यदि दोनों की उम्र को जोड़ 24 वर्ष है तो सुरेश की उम्र क्या होगा

भारतीय संविधान में नागरिकों के मूल अधिकार कौन-कौन है

भारत जैसे अविकसित देश के लिए औधोगिक विकास का क्या महत्त्व है

तेज हवाएँ उस क्षेत्र की वायुदाब कम कर देती है ? कैसे

भारत में स्वतंत्रता-प्राप्ति के बाद के वर्षों में हुए औधोगिक विकास की प्रगति का वर्णन करो

घरेलु उधोग किसे कहते है ? भारत के आर्थिक विकास की योजना में घरेलु उधोग का क्या महत्त्व है

पौधों से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल जो हर साल परीक्षा में पूछा जाता है

मौसम और जलवायु में से किस में तेजी से परिवर्तन होता है

मिथाइल अल्कोहल किस प्रकार तैयार किया जाता है

गौतम बुद्ध के जीवन एवं उनके उपदेशों तथा शिक्षाओं का वर्णन करें

सेलुलोस किसे कहते है

बौद्ध धर्म के पतन के कारणों का वर्णन करें

Question you may like
कोई पिंड एक निश्चित ऊंचाई से गिराया जाता है | गिरते समय किस प्रकार की ऊर्जा का रूपांतरण हो रहा है

भारत में अभियुक्ति को दी गई फांसी की सजा को निरस्त करने का अधिकार किसके पास है

पशुपालन एवं इसका उद्देश्य से आप क्या समझते है

लोकसभा के संगठन का वर्णन करो

ब्राउनी का नियम किसे कहा जाता है |

ध्वनि की चाल पर भौतिक राशि का क्या प्रभाव पडता है

शिमला समझौता का क्या महत्व है

कैथोड किरण के कोन - कोन से गुण होते है

हीलियम को कौन सी गैस कहा जाता है

मिटटी क्या है ? इसके निर्माण में सहायक प्रमुख कारकों का वर्णन करें

महत्वपूर्ण फार्मूले एवं उनका सामान्य सूत्र को ट्रिक के द्वारा पढ़े

मूल ग्राम योजना क्या है

Show your acquaintance with poem The Lake Isle of Innisfree

बंधुआ मजदूर किसे कहते है

जियो ने किया नया फैसला,अब कोई Unlimited नहीं

पॉइंटर ( POINTER ) किसे कहते है

हाल ही में फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम क्यों बदल दिया

राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति नागरिकों को क्यों वफादार होना चाहिए

श्वसन के लिए ऑक्सीजन प्राप्त करने की दिशा में जलीय जीव की अपेक्षा स्थलीय जीव किस प्रकार लाभ की स्थिति में होते है

Sveiki, aš norėjau sužinoti jūsų kainą.