वायु प्रदूषण क्या है
प्रदूषण वायु भूमि तथा जल के भौतिकी तथा जैविक लक्षणों में वे अनचाहे परिवर्तन हैं जो मनुष्य या अन्य जीवों पर प्रतिकूल प्रभाव डालतें है।
- वायु प्रदूषण
वायुमण्डल में अवशिष्ट पदर्थों द्वारा जो असन्तुलन पैदा किया जाता है को वायु प्रदूषण कहा जाता है। वायु प्रदुषण प्राकृतिक और मानवीय क्रियाओं का परिणाम हैं।
- प्राकृतिक वायु प्रदूषण - ज्वालामुखी का फटना, जंगल की आग धूल भरी अंधियाँ तथा तूफान, वायु द्वारा भूमि कटाव, दलदली गैसें जैसे की कार्बन मोनोक्साइड, हाईडोजन मीथेन और सल्फाइड आदि वायु प्रदूषण के प्राकृतिक स्र्तो हैं।
- मनुष्य निर्मित वायु प्रदूषण - मोटर गाड़ियों समुद्री जहाज हवाई जहाज कृषि, आग चुने और ईटों के भट्टों पर्वतों की कतई धातु और कोयले की खानों की खुदाई, रासायनिक उघोग, विधुत शक्ति प्लांट और उघोगों का धुधा अदि मानव निर्मित वायु प्रदूषण से स्त्रोत हैं।
शहरीकरण में वृद्धि के साथ-साथ गन्दी बस्तियों में भी वृद्धि हुई है। हरियाली कम होने के साथ-साथ वायु की वायुमंडल को साफ करने की शक्ति भी घटती जा रही है। जिससे वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। मोटर वहां कार्बन मोनोक्साइड नाइट्रोजन आक्साइड जैसी जहरीली गैसों के सबसे बड़े उत्पादक है।
- वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के उपाय
मानव निर्मित वायु प्रदूषण को रोका जा सकता है और पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता हैं। मोटर वाहनों में प्रदुषण निरोधक उपकरण लगाकर इनसे पैदा होने वाली वायु प्रदूषणको रोका जा सकता है। यातायात के लिए विधुत से चलने वाली रेलों का विस्तार किया जाना चाहिए। अधिक प्रदुषण फैलाने वकाली उघोगों को अधिक धनी आबादी वाले क्षेत्रों से दूर लगाया जाना चहिय। औघोगिक क्षेत्र में और उसके चारों और अधिक-से-अधिक वृक्ष कतारों में लगाने चाहिए। उघोगों की चिमनियों की ऊंचाई काफी अधिक होनी चाहिए ताकि धुएं को हवा में फैलाया जा सके। कोयले और तेल का शुद्धिकरण करके उनमें सल्फर के तत्व को कम किया जा सकता है। सूरज की रौशनी से बिजली को पैदा किया जाए। कारखाने लगाने से पहले उनमें प्रदुषण रोक उपकारों के प्रयोग को सुनिश्चित बनाया जाए। ऐसा करने से पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है।
रामु किसी घर को 26 दिनों में बनाता है और रमेश उसी घर को 29 दिनों में बनाता है, दोनों मिलकर काम करना चालू किया, लेकिन किसी कारण रामु 6 दिन बाद काम छोड़कर चला जाता है तो रमेश उस काम को कितनो दिनों में पूरा करेगा
दीपक किसी खेत को 16 दिन में खुदाई करता है और मनीष उसी खेत को 18 दिन में खुदाई करने में लगाता है दोनों मिल के काम करना चालू किया तो उस काम को कितना दिन में कर लेगा
जाति-प्रथा मिटाने के लिए किन-किन लोगों ने प्रयास किया
परिवेशीय वातावरण जाति-प्रथा के भेदभाव को मिटाने में सहायक है
बालक और बालिकाओं में फर्क लोग क्यों मानते है
सामाजिकता को प्रभावित करने वाले तत्वों का वर्णन करें
स्वतंत्र देश को सेना की आवश्यकता क्यों होती है
सुरेश की उम्र किरण की उम्र से दोगुनी है यदि दोनों की उम्र को जोड़ 24 वर्ष है तो सुरेश की उम्र क्या होगा
भारतीय संविधान में नागरिकों के मूल अधिकार कौन-कौन है
भारत जैसे अविकसित देश के लिए औधोगिक विकास का क्या महत्त्व है
तेज हवाएँ उस क्षेत्र की वायुदाब कम कर देती है ? कैसे
भारत में स्वतंत्रता-प्राप्ति के बाद के वर्षों में हुए औधोगिक विकास की प्रगति का वर्णन करो
घरेलु उधोग किसे कहते है ? भारत के आर्थिक विकास की योजना में घरेलु उधोग का क्या महत्त्व है
पौधों से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल जो हर साल परीक्षा में पूछा जाता है
मौसम और जलवायु में से किस में तेजी से परिवर्तन होता है
मिथाइल अल्कोहल किस प्रकार तैयार किया जाता है
गौतम बुद्ध के जीवन एवं उनके उपदेशों तथा शिक्षाओं का वर्णन करें
सेलुलोस किसे कहते है
बौद्ध धर्म के पतन के कारणों का वर्णन करें
गुरु की कृपा से किस युक्ति की पहचान हो पाती है
जैव विविधता क्या है
गुरुत्वीय त्वरण के मान में किन-किन कारणों से परिवर्तन हो सकता है
How does Humayun Kabir define civilization
ऊष्मा (heat) किसे कहते है
फ्रेंकल दोष से आप क्या समझते है
वियतनाम में टोनकिन मुक्त विद्यालय क्या है
वीटो power क्या है
सहभोजिता तथा असहभोजिता किसे कहते है
cycling khel ki suruwat kab aur kase hui
प्लैंक क्वांटम का क्या सिद्धांत है
मूल कर्तव्य क्यों महत्वपूर्ण है
रासायनिक बंधन किसे कहते है
किस डिस्पैच को भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा कहा जाता है तथा चाल्र्स वुड ने क्या सुझाव दिए थे
गुटेन बर्ग के विषय में आप क्या जानते है
निस्तापन एवं भर्जन में अंतर क्या है
दिष्ट धारा और प्रत्यावर्ती धारा में अंतर स्पष्ट करें
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध लिखें
भारत को गणतंत्र क्यों कहा जाता है