Posted by Jamnki Kumari , Posted 1264 days ago

इंटरनेट का उपयोग पर एक निबंध लिखें।

Answer:
Answer By : Nabh Kumar


विज्ञान ने ऐसी अनेक सुविधाएँ प्रदान की हैं जिनकी हम कभी कल्पना तक नहीं कर सकते थे। रेडियो ग्रामोफोन टेपरिकॉर्डर तथा T.V के बाद कंप्यूटर एक जरुरी आवश्यकताओं में शमिल हुआ और खासकर शिक्षा चिकित्सा व्यवासय प्रकाशन-कार्य में इसका महत्व दिन पर दिन बढ़ता गया। आज कम्प्यूटर एवं उनके जुड़ा इंटनेट के उपयोग के बिना हम एक कदम भी नहीं चला सकते। सुबह उतने से लेकर रात में सोने तक इंटनेट हमारे अभिन्न साथी बने हुए है जो हमारा प्रत्येक काम को आसान कर रहे है छात्र हो या शिक्षक व्यापारी हो या लेखक - सबों को यह कप्यूटर लाभान्वित करता रहा है। आज छात्रों को किसी प्रतियोगिता परीक्षा का फार्म भरना हो या उसका प्रवेश-पत्र निकलना हो इसे इंटनेट की सहायता के बिना नहीं निकल सकता। शिक्षा से जुड़े विभिन्न कार्यालयों में छात्रों को रिजल्ट प्रकशित करने के लिए या कोई नै सुचना देने के लिए यह इंटरनेट बहुत उपयोगी चीज के रूप हमारे सामने खड़े है। सरकार भी किस आवश्यक जानकारी को सर्वजानिक करने के लिए इंटरनेट पर जारी करती है। अतः जो काम पहले महीनों सपदित होते थे ,वे आज अगले ही पल संपादित हो रहे झाई कल के कार्यक्रमों की जानकारी पहले समाचार पत्रों के माध्यम से होती थी आज वह एक बटन दबाते ही मिल जाती है इस तरह इनके विभिन्न लाभों से हम अच्छी तरह परिचित हो चुके हैं।
लेकिन इसका श्याम पक्षा भी देखना जरुरी है। आज विभिन्न प्रकार के साइबर क्राइम इसी इंटरनेट की वजह से हो रही हैं। दूसरे के खतों से पालक झपकते रूपये गायब हो रहे इसी तरह इंटनेट के जरिए दूसरे कीगोपीनिय जानकारी सार्वजनिक कर लोगों को परेशान भी किया जाता है। छात्र अपनी कीमती वक्त इंटरनेट में लगा देते है। इस तरह इंटरनेट जहाँ काम की चीज है वहीँ यह परशानी का कारण भी बन जाता है।

Upvote(0)   Downvote   Comment   View(219)
Related Question
जीवों में पोषण की आवश्यकता क्यों होती है

रामु किसी घर को 26 दिनों में बनाता है और रमेश उसी घर को 29 दिनों में बनाता है, दोनों मिलकर काम करना चालू किया, लेकिन किसी कारण रामु 6 दिन बाद काम छोड़कर चला जाता है तो रमेश उस काम को कितनो दिनों में पूरा करेगा

दीपक किसी खेत को 16 दिन में खुदाई करता है और मनीष उसी खेत को 18 दिन में खुदाई करने में लगाता है दोनों मिल के काम करना चालू किया तो उस काम को कितना दिन में कर लेगा

जाति-प्रथा मिटाने के लिए किन-किन लोगों ने प्रयास किया

परिवेशीय वातावरण जाति-प्रथा के भेदभाव को मिटाने में सहायक है

बालक और बालिकाओं में फर्क लोग क्यों मानते है

सामाजिकता को प्रभावित करने वाले तत्वों का वर्णन करें

स्वतंत्र देश को सेना की आवश्यकता क्यों होती है

सुरेश की उम्र किरण की उम्र से दोगुनी है यदि दोनों की उम्र को जोड़ 24 वर्ष है तो सुरेश की उम्र क्या होगा

भारतीय संविधान में नागरिकों के मूल अधिकार कौन-कौन है

भारत जैसे अविकसित देश के लिए औधोगिक विकास का क्या महत्त्व है

तेज हवाएँ उस क्षेत्र की वायुदाब कम कर देती है ? कैसे

भारत में स्वतंत्रता-प्राप्ति के बाद के वर्षों में हुए औधोगिक विकास की प्रगति का वर्णन करो

घरेलु उधोग किसे कहते है ? भारत के आर्थिक विकास की योजना में घरेलु उधोग का क्या महत्त्व है

पौधों से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल जो हर साल परीक्षा में पूछा जाता है

मौसम और जलवायु में से किस में तेजी से परिवर्तन होता है

जब हम इंटरनेट पर डाटा खरीदते हैं तो हम ये जानना चाहते हैं की ये Data / MB बनता कैसे हैं

गौतम बुद्ध के जीवन एवं उनके उपदेशों तथा शिक्षाओं का वर्णन करें

सेलुलोस किसे कहते है

बौद्ध धर्म के पतन के कारणों का वर्णन करें

Question you may like
Education

ट्रांजिस्टर किसे कहते है

उत्सर्जन क्या है ? इसके दो प्रमुख अंगों के नाम लिखें | उत्सर्जी पदार्थ से आप क्या समझते है

CFC का पूरा नाम क्या है

पवन अपरदनवाले क्षेत्र में कौन-सी कृषि पद्धति उपयोगी है

आँत ग्रंथियाँ क्या है इनकी क्रियाएँ बतायें

गॉल्जी उपकरण या गोल्जिकाय से क्या समझते है

123456

वाणिज्यिक अथवा व्यपारिक कृषि के मुख्य लक्षण क्या है

गठबंधन की सरकारों में साझेदार कौन-कौन होते है

h मीटर ऊंचे भवन की चोटी और पाद से एक मीनार की चोटी का उन्नयन कोण क्रमशः αऔर β हैं। सिद्ध करें कि मीनार की ऊंचाई h tanβ/ tanβ-tanα है।

किसी पिंड के द्रव्यमान तथा भार में अंतर क्यों होता है

जलविधुत उत्पादन के लिए अनुकूल भौगोलिक दशाएँ कौन-कौन सी है

123456

लार्ड पामसेटर्न का शिक्षा कहा पूर्ण हुआ

भोजन का हमारे जीवन में क्या महत्त्व है

राष्ट्रीय एकता में सहायक तत्वों का वर्णन करो

त्रिसंयोजी अशुद्धि एवं पंचसंयोजी अशुद्धि में क्या क्या अंतर है

निजीकरण का क्या अभिप्राय है ? निजीकरण से आप क्या समझते है

कलकत्ता (कोलकाता) के दर्शकों की प्रशंसा का बिरजू महाराज के नर्तक जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा