Posted by Aary Kumar , Posted 1236 days ago

जीवों में पोषण की आवश्यकता क्यों होती है

Answer:
Answer By : Aary Kumar


सजीवों को जीवित रहने के लिए जीवन सम्बन्धी अनेक क्रियाएँ करनी पड़ती है | इसके लिए ऊर्जा की जरुरत होती है, जो पोषक तत्वों से प्राप्त होती है | जैसा की हम पिछली कक्षा में जान चुके है की कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, खनिज लवण एवं विटामिन मुख्य पोषक तत्व है | भोजन के इन पोषक तत्वों से सभी जीव-जंतु, पेड़-पौधे अपनी रजा सम्बन्धी आवश्यकताएँ पूरी करते है | पोषण सभी जीवों के विकास, वृद्धि तथा अन्य प्रक्रियाओं के लिए जरुरी है |

सभी जीवों को पोषण की जरुरत होती है | लेकिन मजेदार बात यह है की केवल हरे पौधे ही अपना पोषण स्वयं कर सकते है | बाकी सभी जीव अपने पोषण के लिए पौधे पर निर्भर करते है | तो क्या हम सब भी अपने भोजन के लिए पेड़-पौधे पर निर्भर करते है ?
फिर भी हम रसोईघर में प्रतिदिन क्या बनाते है ?
जीवों को बनावट, स्वभाव और वास स्थान के अनुसार उनमे भोजन प्राप्ति और उपयोग के तरीके भी अलग-अलग होते है |

Upvote(0)   Downvote   Comment   View(5864)
Related Question
आक्सीजन गैस बनाने की विधि का वर्णन करें तथा इसके गुणों का वर्णन करें

परिवेशीय वातावरण जाति-प्रथा के भेदभाव को मिटाने में सहायक है

स्वतंत्र देश को सेना की आवश्यकता क्यों होती है

भारतीय संविधान में नागरिकों के मूल अधिकार कौन-कौन है

मिटटी पोषक तत्वों की पुनः पूर्ति कैसे होती है

ब्राउनी का नियम किसे कहा जाता है |

आँधी में कमजोर छप्पर क्यों उड़ जाते है

टिण्डल प्रभाव (tyndall effect) किसे कहते है

वनों में कुछ भी व्यर्थ नहीं होता है क्यों

Science क्या है, कोई आसान तरीका में समझायेगा

तेज हवाएँ उस क्षेत्र की वायुदाब कम कर देती है ? कैसे

उष्ण कटिबंधीय वर्षा वनों में रहने वाली हाथी किस प्रकार अनुकूलित है

घरेलु उधोग किसे कहते है ? भारत के आर्थिक विकास की योजना में घरेलु उधोग का क्या महत्त्व है

पोषी स्तर क्या है, एक आहार श्रृंखला का उदाहरण देते हुए, जिनमे विभिन्य पोषी स्तर के क्या नाम है

मौसम और जलवायु में से किस में तेजी से परिवर्तन होता है

कांच कितने प्रकार के होता है एवं क्या क्या उपयोग होता है

आदमी के शरीर से कौन सी energy खत्म हो जाती हैं जो वह काम करते करते थक जाता हैं। और ये काम कैसे करता हैं

गौतम बुद्ध के जीवन एवं उनके उपदेशों तथा शिक्षाओं का वर्णन करें

किसी व्यक्ति का द्रव्यमान चंद्रमा की अपेक्षा पृथ्वी पर कितना गुना होता है?

Question you may like
What is polythene bag by Durga prasad panda

वर्णलेखन किसे कहते है

कारन बताइये की उपयोग किया गया बैटरी में विद्युत् का संचालन करती है या नहीं

इंडोस्कोप किसे कहते है

एक वृक्ष की हत्या कविता की प्रासंगिकता पर विचार करते हुए एक टिपण्णी लिखें

उपभोक्ता के कर्तव्य क्या-क्या है। लिखे

दो धातु के नाम बताईये जो स्वतंत्र अवस्था में पाया जाता है

What are you upto

लैंगिक जनन किसे कहते है

गैसों में विद्युत विसर्जन किसे कहते है

पौधों में वाष्पों उत्सर्जन क्या है इसके क्या महत्व है

इलेक्ट्रॉन (Electron) के विशेषता को लिखे

वो कौन सा कारक है जो नयी स्पीशीज के उद्रभव में सहायक है

सूचना के अधिकार आंदोलन के मुख्य उद्देश्य क्या थे

मंगम्मा का अपनी बहु के साथ किस बात को लेकर विवाद था ? स्पष्ट करें

प्रतिरोध (Resistance) किसे कहते है

The online income is the easiest ways to make you dream come true. http://go.hojagoak.com/0j35

हार्डवेयर (HARDWARE ) किसे कहते है

Have no money? Earn it online. https://How.worldnews.biz.pl/audike

किसी व्यक्ति का द्रव्यमान चंद्रमा की अपेक्षा पृथ्वी पर कितना गुना होता है?