Posted by Sumit Kumar , Posted 1135 days ago

स्टील की गोली पारे में तैरती है क्यों

Answer:
Answer By : Sumit Kumar


Q -  बर्फ के दो टुकड़ा को आपस में दबाने पर टुकड़ा आपस में चिपक जाता है क्यों 
A - दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है 
Q -  प्राय तेज आंधी आने पर फुस या टिन की हलकी छते उड़ जाती है क्यों 
A - छत के ऊपर बहने वाली उच्य वेग की वायु छत सतह पर दाब उत्पन्न कर देती है तथा छत के निचे दाब उड़ जाता है 
Q -  रेल की पटरी के निचे लकड़ी या कंक्रीट की चौड़ी पट्टियों लगायी जाती है जिससे की 
A - रेलगाड़ी द्वारा लगाए गया दाब कम हो जाता है 
Q -  पहाड़ो पर कभी कभी व्यक्ति के नाक या मुँह से खून निकलने लगता है क्यों 
A - ऊंचाई बढ़ने के साथ वायुमंडलीय दाब घटने लगता है 

Upvote(0)   Downvote   Comment   View(106)
Related Question
आक्सीजन गैस बनाने की विधि का वर्णन करें तथा इसके गुणों का वर्णन करें

जीवों में पोषण की आवश्यकता क्यों होती है

रामु किसी घर को 26 दिनों में बनाता है और रमेश उसी घर को 29 दिनों में बनाता है, दोनों मिलकर काम करना चालू किया, लेकिन किसी कारण रामु 6 दिन बाद काम छोड़कर चला जाता है तो रमेश उस काम को कितनो दिनों में पूरा करेगा

जाति-प्रथा मिटाने के लिए किन-किन लोगों ने प्रयास किया

परिवेशीय वातावरण जाति-प्रथा के भेदभाव को मिटाने में सहायक है

स्वतंत्र देश को सेना की आवश्यकता क्यों होती है

ब्राउनी का नियम किसे कहा जाता है |

टोटल काम के लिए 1350 रूपये दिया जाता है रामु को 6 कुर्सी 12 दिन में बनाता और मनीष 5 कुर्सी 9 दिन में बनाता है दीपक 7 कुर्सी 12 दिन में बनाता है तो दीपक को कितना रुपया दिया जायेगा

टिण्डल प्रभाव (tyndall effect) किसे कहते है

वनों में कुछ भी व्यर्थ नहीं होता है क्यों

भारत जैसे अविकसित देश के लिए औधोगिक विकास का क्या महत्त्व है

Science क्या है, कोई आसान तरीका में समझायेगा

तेज हवाएँ उस क्षेत्र की वायुदाब कम कर देती है ? कैसे

घरेलु उधोग किसे कहते है ? भारत के आर्थिक विकास की योजना में घरेलु उधोग का क्या महत्त्व है

पोषी स्तर क्या है, एक आहार श्रृंखला का उदाहरण देते हुए, जिनमे विभिन्य पोषी स्तर के क्या नाम है

मौसम और जलवायु में से किस में तेजी से परिवर्तन होता है

कांच कितने प्रकार के होता है एवं क्या क्या उपयोग होता है

सल्फर का क्या क्या उपयोग होता है

गौतम बुद्ध के जीवन एवं उनके उपदेशों तथा शिक्षाओं का वर्णन करें

किसी व्यक्ति का द्रव्यमान चंद्रमा की अपेक्षा पृथ्वी पर कितना गुना होता है?

Question you may like
जैव शरीर में ऑक्सीजन का निर्गत तथा प्रवेश किस रूप में होता है

संतति में नर तथा मादा जनको द्वारा आनुवंशिक योगदान में बराबर की भागीदारी किस प्रकार सुनिश्चित की जाती है

लोक अदालत के गठन का क्या उद्देश्य है।

वल्लि अम्माल का चरित्र-चित्रण करें

Write a short paragraph of about A wedding

उल्टा परासरण क्या है

संविधान सभा का निर्माण कैसे होता है

Write a letter tpo your elder brother to inform him that you are going to a historical tour with your geography teacher

Where should the truly Indians film look its material

क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने पर दूसरे नंबर पर कौन है

चुंबकशीलता किसे कहते है

मक्खी के जीवन-क्रम का कवि द्वारा उल्लेख किए जाने का क्या आशय है

कोई वस्तु सजीव है ,इसका निर्धारण करने के लिए हम किस मापदंड का उपयोग करेंगे

पौधों में खाद्य-पदार्थों के परिवहन की क्या आवश्यकता है ? यह क्रिया कैसे संपन्न होती है

विश्राम अवस्था में आँख के लेंस की फोकस दुरी कितनी होती है

जित जित मैं निरखत हूँ की कहानी के लेखक का परिचय क्या है

माँ का चरित्र-चित्रण करें

बोर ब्यूरी योजना किसे कहते है

सल्फाइड अयस्क के सांद्रण के लिए फेन उत्प्लावन विधि का संक्षेप में वर्णन करे

वे कौन-से कारक है, जो नई स्पीशीज के उदभव में सहायक है